Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जिला कलेक्टर ने गोद ली बालिकाओं को दिए उपहार

जिला कलेक्टर ने जिला री लाड़ली कल्याण समिति द्वारा गोद ली गई 12 बालिकाओं को दीपावली त्यौंहार पर ड्रेस, मिठाई दी जिला कलेकटर नरेश कुमार ठकराल ने जिला री लाड़ली कल्याण समिति के द्वारा गोद ली गई 12 बालिकाओं हरकोरी रणवां, पूजा कुमावत, पूनम, प्रियंका वर्मा, राजू सैनी, महक, संतोष कुमारी, चंपा, पिंकी, भूमिका, निशा तिवाड़ी, बुलबुल सेन को दीपावली के त्यौंहार पर प्रत्येक बालिका को ड्रेस, मिठाई, 2000 रूपये नगद देकर आशीर्वाद, बधाई दी तथा उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर समिति के सचिव राकेश कुमार लाटा, सदस्य कांति प्रसाद पंसारी, पन्नालाल सारडा, विनय कुमार शर्मा, पीआरओ पूरणमल, योगेन्द्र, जेनेन्द्र उपस्थित रहे।