Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में महिला आत्मरक्षा शिविर आयोजित

लियो डिस्ट्रिक्ट 3233ई-1 एवं लियो क्लब सीकर द्वारा एक कदम प्रगति की ओर डिस्ट्रिक्ट अवार्ड योजना के चतुर्थ चरण में एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर के अंतर्गत आज इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन वर्धमान विद्या विहार सेकेंडरी स्कूल सीकर में किया गया| क्लब अध्यक्ष लियो अनीश खान ने बताया कि इस शिविर में कराटे कोच महेंद्र जाखड़ द्वारा बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा के गुर सिखाए गए एवं बालिकाओं ने बड़ी सहजता से इन्हें सीखा| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में लियो प्रांतीय अध्यक्ष लियो सज्जन अग्रवाल,अध्यक्ष लियो अनीश खान, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.मीनाक्षी भार्गव, एडवोकेट अंकुश भार्गव, लियो राहुल बियानी रहे| मंच संचालक महेंद्र कविया ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बालिकाओं को बताया व साथ ही लियो क्लब सीकर के इस प्रयास को काफी सराहा| कार्यक्रम के अंत में अंकित अवस्थी द्वारा बच्चों को बहुत ही सुंदर महिला शक्ति पर गीत सुनाया गया| इस दौरान कार्यक्रम में समस्त महिला अध्यापक एवं बालिकाएं उपस्थित रही|