Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में मानव श्रृंखला बनाकर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा का दिया सन्देश

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में शुक्रवार को सडक सुरक्षा सप्ताह एवं राजस्थान के 10 लाख स्काउट गाइड सडक सुरक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट एवं सुयश लोढा सीओ गाइड , रामावतार शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, अंकित कुमार शर्मा, अशोक कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग के मैदान पर स्काउटस ने मानव श्रृंखला बनाकर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा का सन्देश दिया । कार्यक्रम में आर्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान दोलतपुरा, विद्या भारती बी एस टी सी कॉलेज सीकर, शेखावाटी कॉलेज फार एजुकेशन जयपुर रोड सीकर, अर्जुन राम शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय पुरा की ढाणी के रोवर्स ने भाग लिया व रोड सेफ्टी सेव लाईफ की आकृति में बैठ कर सडक सुरक्षा का सन्देश दिया व यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प लिया। सीकर शहर में विभिन्न स्थानों पर सीकर शहर में यातायात सप्ताह के तहत पैम्पलेट वितरण किये ।