Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में मासिक रोजगार शिविर 13 अप्रेल को

 कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 13 अप्रैल 2018 को राजकीय आई.टी.आई. प्रांगण में प्रातः 10 बजे से मासिक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी चैनसिंह ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनी अशोका लिलेण्ड अलवर द्वारा लगभग 200 पदों के लिए आई.टी.आई पास आशार्थियों का चयन करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।