Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित कक्षा 12वीं साइंस परीक्षा परिणाम में प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। प्रिंस स्कूल की प्रिया सिसोदिया एवं अमित सिहाग ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। प्रिंस स्कूल के 158 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक एवं 337 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। विद्यार्थियों की इस बेहतरीन सफलता पर प्रिंस स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। सफल विद्यार्थियों को बधाई दी गयी। शानदार आतिशबाजी की गयी, डीजे की धुन पर विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया।