Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में प्रोजेक्ट वात्सल्य के तहत ब्रेस्ट फीडिंग बूथ लगाया

 महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट वात्सल्य के तहत सार्वजनिक स्थानों पर माताओं द्वारा अपने बच्चों को सुरक्षित एवं गोपनीय रूप से स्तनपान कराने के उद्देश्य से ब्रेस्ट फीडिंग बूथ लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में महावीर इंटरनेशनल के सीकर केंद्र की प्रेरणा से विद्याश्रम पब्लिक स्कूल सीकर के आर्थिक सहयोग से एक बूथ स्थानीय रोडवेज बस डिपो पर स्थापित किया गया। इस बूथ का उद्घाटन सोमवार को जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने किया। सीकर केंद्र के सचिव सुभाष मिश्रा ने बताया कि इस तरह का एक बूथ शीघ्र ही सीकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भी स्थापित किया जाएगा।