Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की मुख्य थीम “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”  का समापन

29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की मुख्य थीम “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”  का समापन जिला परिवहन विभाग की तरफ से सोमवार को सीएलसी के सभागार में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह  बाजौर, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के सानिध्य में आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न सड़क सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये। विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग करने वाले 29 स्काउट व गाईडस, ऑटोमोबाईल, डिफेंस एकेडमी, भारतीय स्कूल,सीएलसी, ट्रांसपोर्ट यूनियन, लांयस क्लब, समाज सेवक एवं कोचिंग संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किये। साथ ही राज्य सरकार की मेघावी स्कूटी वितरण योजना के तहत उच्च अंक प्राप्त करने वाली 48 छात्राओं को स्कूटी वितरण किये।

राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष पे्रमसिंह बाजौर, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह विभिन्न विभागों के सहयोग से युवा वर्ग के साथ ग्रामजन एवं शहर वासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं यातायात चिन्हों की पालना करना बहुत जरूरी है ताकि किसी की भी जनहानी नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आमजन एवं विद्यार्थी सड़क सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतकों व पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की पालना का संदेश दिया गया, स्वयं की रक्षा व दूसरों को सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग से अपेक्षा की है कि सड़क सुरक्षा नियमों से भली-भांति जानकारी रख कर ही वाहन चलायें। अभियान में जन-जागरूक करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाहन चालक एवं अभिभावक अपने बच्चों को जागरूक करने का अवसर आ गया है। उन्होंने उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भजनलाल रोलन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा का सही संदेश जब ही सार्थक होगा आप अनुशासन व कानूनों की पालना करेंगे। रोजमर्रा के जीवन में व तकनीकी युग में अपने जीवन को सुरक्षित रखने व संस्कारों में ढ़ालने के लिए दो पहिया चालक हेलमेट पहनना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, एम्बुलेंस को रास्ता देना, सीटबैल्ट का उपयोग, इन्डीकेटर का प्रयोग, वाहन गतिसीमा में चलाने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना,अवयस्क को वाहन नहीं चलाने आदि बातों का ध्यान रखा जाए तो दुर्घटना से बच सकते है।

समारोह में जिला परिवहन अधिकारी रामचरण मीणा, सीएलसी के निदेशक श्रवण चौधरी, एस.के. राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन सिंह पूूनिया, मंथन, सीएलसी, प्रिंस, गोविन्दम, भारतीय स्कूल के विद्यार्थी, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।