Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में शहीद भगत सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

 शहीद भगत सिंह की स्मृति में सोभासरिया अभियान्त्रिकी महाविद्यालय व रौटरी क्लब सीकर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्था चेयरमैन श्री पी. आर. अग्रवाल की पौत्र वधु विद्युश्री अग्रवाल ने किया। शिविर में रक्तदाताओं को संस्था के चैयरमैन तथा क्लब के संयोजको की ओर से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। शिविर में अभिंयान्त्रिकी व प्रबंधन के 110 विद्यार्थियों ने रक्त का दान कर महाविद्यालय में रक्त दान की पुरानी परम्परा को बनाये रखा। इसी प्रकार मनसुख रणवां मनु स्मृति संस्थान की महिला टीम की ओर से शुक्रवार को शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेख, राजगुरू को श्रद्धासुमन अर्पित किए व शहीदों को नमन किया