Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में शुरू होने जा रहे एफएम 90.4 रेडियो स्टेशन के लिए दिए ऑडिशन

सीकर में शुरू होने जा रहे एफएम 90.4 रेडियो स्टेशन के लिए प्रिंस कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा ऑडिशन दिए गए। इस ऑडिशन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ऑडिशन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गायन, मिमिक्री, कविता आदि पर ऑडिशन दिये गये। ऑडिशन के लिए जज अरुण माथुर, निखिल शर्मा एवं प्रेम राठौड़ रहीं। इस अवसर पर प्रिंस एजुकेशन हब के चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने एफएम रेडियो को वर्तमान समय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निखारने के लिए एक अच्छा स्रोत बताया।