Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर पीसीपी के विद्यार्थियों की एम्स पीएमटी-2018 परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता

एम्स पीएमटी-2018 परीक्षा परिणाम में पालवास रोड़ स्थित प्री-मेडिकल एवं आईआईटी-जेईई कोचिंग संस्था पीसीपी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। पीसीपी के फाउण्डेशन कोर्स के विद्यार्थी प्रशांत स्वामी ने कक्षा 12वीं के साथ अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में 78वीं रैंक हासिल की है। बबाई, खेतड़ी के रहने वाले प्रशान्त के पिता प्रवीण स्वामी फार्मासिस्ट एवं मेडिकल स्टोर संचालक है। प्रशांत भविष्य में एम्स से कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है। पीसीपी के अन्य चयनित विद्यार्थियों में रिंकु कुमारी, मुकेश एवं सुरभि महावर शामिल है। विद्यार्थियों की सफलता पर पीसीपी में उत्साह का माहौल रहा। सफल विद्यार्थियों को बधाई दी गयी।