Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर पीसीपी में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संगीतमय सुमेरू संध्या का आयोजन

 आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संगीतमय सुमेरू संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण एवं सुमेरू सिंगर प्रवीण मेहता ने भक्तिमय भजनों एवं गीतों द्वारा विद्यार्थिंयों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी दौरान आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में मोटिवेशनल गुरू अभिषेक सोती एवं पारस कोहली ने विद्यार्थियो को मेडिटेशन, योग एवं ध्यान द्वारा एकाग्रता बढ़ाने के तरीके बताये। विद्यार्थियों को बिना मानसिक दबाव आईआईटी एवं नीट की तैयारी के टिप्स दिये। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं प्रायार्य बी.एल.यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।