Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर प्रिंस डिफेंस एकेडमी के चयनित विद्यार्थियों का किया सम्मान

इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा सितम्बर, 2018 में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 106 सलेक्शन हुए हैं। इसमें एक्स ग्रुप में 82 एवं वाई ग्रुप में 24 चयन हुए हैं। एक ही परीक्षा में सैंकड़ों विद्यार्थियों के चयन पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। चयनित विद्यार्थियों को चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंधक रिटायर्ड कैप्टन अशोक कुमार, बलराम एवं मुकेश मिर्धा ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं मिठाई वितरित की गई।