Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर प्रिंस एजुकेशन हब में रमजान के मुबारक महीने में रोजा इफ्तार की दावत

प्रिंस एजुकेशन हब में रमजान के मुबारक महीने में रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया। इस दौरान मौलाना केसर आलम ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ की। रोजा इफ्तार दावत में सुबेदार हाजी मुश्ताक खान, शमशेर खान, अहसान अली, मो. शाहिद अली, मो. अश्फा$क, हैदर अली, मो. रऊफ, डा. आसिफ, फारु$क, जहीर अब्बास भाटी, मो. हनी$फ, मो. इमरान सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। प्रिंस एजुकेशन हब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा एवं चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने रोजेदारों को मुबारकबाद दी।