Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर से पारले जी बिस्किट्स प्लांट के औद्योगिक भ्रमण के लिए एक दल रवाना

शेखावाटी महाविद्यालय के प्रबन्धन विभाग के प्राध्यापकगण एवं समस्त विद्यार्थी एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण के लिए पारले जी बिस्किट्स प्राइवेट लिमिटेड, नीमराना गये। इस परिभ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पारले जी बिस्किट्स की ओर से निर्मित उत्पादों केबारे में जानकारी प्राप्त की। जहां विद्यार्थियों ने कम्पनी में बनने वाले समस्त उत्पादों को जाना। बिस्किट्स को बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री व बिस्किट्स बनने की पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके बाद उत्पादों की पैकिंग, रख-रखाव व मार्केटिंग टिप्स इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान को बढ़ाया। भ्रमण दल को विभागाध्यक्ष डॉ. सुरजीत कुमार, डीन एकेडमिक डॉ. सैयद अब्दाहीर एवं संस्था निदेशक डॉ. कमल के. व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।