Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर शेखावाटी इंस्टीटयूट के छात्र छात्राएं एक दिवसीय भ्रमण के लिए रवाना

शेखावाटी इंस्टीटयूट संकाय वाणिज्य के सीकर में पढऩे वाले छात्र छात्राएं एक दिवसीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एंव शैक्षणिक भ्रमण के लिए मंगलवार को शाकम्भरी शक्ति के पीठ के लिए रवाना हुए। प्राचार्य डॉ.जी एस कलवानिया, निदेशक डॉ. कमल के व्यास, डीन एकेडमिक डॉ. सैयद अब्दाहीर, भीम सिंह चौधरी एंव डॉ सुरजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण को रवाना किया साथ ही बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक व सांस्कृतिक विकास होता है और उन्हें हमारी विविध सभ्यताएं संस्कृतिक के बारें में जानकारी मिलती हैै। संस्थान के रजिस्ट्रार प्रकाश भाकर ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण भी पाठयक्रम का ही हिस्सा है।