Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबन्धन विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी सायोनारा का आयोजन

 स्थानीय तकनीकी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबन्धन विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी सायोनारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. पी के त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलन व विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने कैटवॉक, डान्स व विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया व भरपूर आनन्द उठाया। सीनियर्स अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा करते समय भावुक हो उठे और जूनियर्स को पार्टी का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। मिस्टर फेयरवैल के लिए तनिष और मिस फेयरवैल के लिए शिफा खान का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ एसके राठी एवं समस्त शिक्षकगणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें विदा किया।