Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर सोभासरिया ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स में कॉनवोकेशन कार्यक्रम आयोजित

सोभासरिया ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स में राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय के 8 वॉ कॉनवोकेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.एल. शर्मा, सीए सुनील मोर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राठी, रजिस्ट्रार प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा तथा व्याख्याता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने विद्यार्थियों को मूल्य आधारित उत्कृष्ट तकनिकी शिक्षा एवं कैरियर निर्माण के अवसर प्रदान करने वाले इस महाविद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिलने के लिए उन्हें भाग्यशाली बताया तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों को सामना करने के लिए अपने तकनीकि ज्ञान एवं दक्षता का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 2017 में पास हुए एम. टेक., एम.बी.ए तथा बी.टेक के 130 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।