Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सुजानगढ़ के अनिकेत मोडसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयनित

स्थानीय बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल के नौवीं कक्षां के छात्र अनिकेत मोडसरा का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है। संस्था निदेशक बी.एम. पचार ने बताया कि 29 जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में तनाव से निपटने के बारे में टिप्स देंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र अनिकेत के रवाना होते वक्त प्रधानाचार्या मधु शेखावत, नोपाराम मंडा, बी.एम. पचार, छात्र के परिजनों सहित संस्था स्टाफ के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने छात्र का अभिनंदन किया।