Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सुजानगढ़ में विधिक चेतना शिविर का आयोजन

स्थानीय सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में बालिका दिवस के अवसर पर ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद् संतोष व्यास की श्रद्धांजली सभा के साथ हुआ। कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश श्यामकुमार व्यास ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं में हमें उनके अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है। न्यायाधीश विनय कुमार सोलंकी, एन.के. जैन, डॉ. सी.पी.जोशी, डॉ. जयश्री सेठिया ने भी विचार प्रकट किये।