Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

स्वामी को प्लांट पैथोलॉजी में पीएचडी।

संजय स्वामी ने शैक्षिक क्षेत्र में उच्चतम उपाधि प्राप्त करते हुए डॉ. ऑफ फिलोसोफी, पीएचडी युरोप से पूरी की है। युरोप से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन पर उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनका विषय प्लांट पैथोलॉजी से संबंधित था जिसमें पौधों की गुणवत्ता व विकास ेमं सुधार को लेकर काम करना था। इस रिसर्च से पौधों को रोगों से बचाने में मदद मिलेगी। मैड्रिड स्पेन के पॉलीटेक्निक विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें डिग्री प्रदान की गई।