Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्वेटर व जूते पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-ताखरों की ढ़ाणी (धोद) में सोमवार को स्वेटर एवं जुते-मौजे वितरण सामारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्व. सांवरमल मोर की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र समाज सेवक व भामाशाह कांता प्रसाद मोर द्वारा बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दौलतराम गोयल, गोपाल गोशाला नीमकाथाना द्वारा 80 छात्र-छात्राओं को जूते-जुराब वितरित किए गए। दोनों भामाशाहों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक महिपाल सिंह द्वारा विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व धन्यवाद दिया गया। इस अवसरा पर डाइट सीकर व्याख्याता सरोज लोयल, पूर्व सरपंच मोहन लाल स्वामी, डालुराम जांगिड़, जगदीश ताखर, त्रिलोक सियाक, गिरधारी मीणा, रामेश्वर कम्पांउडर, विद्यालय स्टाफ, बजरंग लाल, शिवपाल सिंह , शारदा मील, अनिता कंवर, किरण आदि उपस्थित रहें।