Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कपड़े की फेरी करके बेटी को पढ़ाया,बेटी ने भरी उड़ान बनेगी डॉक्टर

लक्ष्मणगढ, [बाबूलाल सैनी ] नीट 2023 के जारी हुए परिणाम में वार्ड नंबर 26 की वंशिका चावला पुत्री प्रदीप चावला ने नीट में सफलता हासिल की है । छात्रा वंशिका चावला ने पहले ही प्रयास में बेहतर अंकों के साथ नीट में सफल होने में कामयाब हुई है। वार्ड नंबर 26 के पार्षद प्रतिनिधि विकास चावला ने बताया है कि भतीजी वंशिका चावला का नीट में चयन होने के बाद घर परिवार और पूरे खटीक समाज में खुशी का माहौल है । उन्होंने बताया कि वंशिका चावला साधारण परिवार से हैं । परिवार में वंशिका के पिता कपड़े की फेरी का काम करते हैं तो वही मां ग्रहणी है। वंशिका के पिता ने बताया कि परिवार के सपने को बेटी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बने वंशिका पढ़ाई में सदैव होशियार थी ।