Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मे आत्मरक्षा के गुर सिखाए


सरदार शहर (जगदीश लाटा) गाँधी विद्या मंदिर स्थित बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में छह दिवसीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शनिवार को भी जारी रहा। बेसिक स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीईओ अशोक पारीक, एसीबीईओ प्रथम अशोक गौड़ , एसीबीईओ द्वितीय बाबूलाल शर्मा, आरपी रामकुमार स्वामी ने माँ सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मनोहरी देवी चाहर ,नीलम सिधु, संजू वर्मा, शारदा प्रजापत ने आत्मरक्षा के विभिन्न पंच एवं गुर सिखाए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अर्जुन सिंह राठौड़ ने तायक्वांडो के आक्रमण व प्रतिरक्षण का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक जितेंद्र शर्मा ने बालिका सुरक्षा व संरक्षा को गतिविधियों के माध्यम से बताया। इस अवसर पर तकनीकी कार्य अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन लाल सारण व माणक चंद शर्मा ने किया।