Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

अध्यापक सुंडा ने किया 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग

शिक्षक भवन निर्माण में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत तहसील शाखा द्वारा प्रस्तावित शिक्षक भवन के निर्माण के लिए अध्यापक द्वारा शनिवार को 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है। राजलदेसर उच्च प्राथमिक स्कूल खाकीधोरा में पदस्थापित शिक्षक रामेश्वरलाल पुत्र सेवाराम सुंडा ने उक्त राशि प्रदान की है। संघ के जिला संयोजक शुभकरण नैण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शिक्षक संघ शेखावत को भामाशाहों द्वारा प्रदत्त भूमि पर शिक्षक भवन का निर्माण होना प्रस्तावित है। भवन निर्माण कार्य में तहसील के शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहयोग में वरिष्ठ अध्यापक रामेश्वरलाल सुंडा ने उक्त राशि का चेक स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में संघ के पदाधिकारियों को प्रदान किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पूनिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह सीगड़, शिक्षक सत्यनारायण टेलर, विद्यासागर शर्मा, मंजू वर्मा उपस्थित थी।