Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दांतारामगढ़ में मनाया गया शिक्षक दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। राजकीय सीनियर विद्यालय सहित दांतारामगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली को याद किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन चौधरी व अन्य अध्यापकों ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण किया वहीं सरस्वती की प्रतिमा पर भी पुष्प चढ़ाएं । इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन चौधरी ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा दांतारामगढ़ क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस पर डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली को याद किया गया।