Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

वेतन कटौती के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के आह्वान पर

चूरू, [दीपक सैनी ] राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन से कटौती करने के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन का मेल प्रेषित किया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चूरू के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते समय शिक्षक, सरकार तेरी तानाशाही – नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वेतन कटौती बंद करो के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर जिलामंत्री शिव कुमार शर्मा ने गहलोत सरकार को असंवेदनशील व तानाशाही बताते हुए कहा कि वेतन कटौती के मनमाने व निरंकुश आदेशों से संपूर्ण शिक्षक व कर्मचारी वर्ग में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सरकार से माह मार्च में 16 दिवस का स्थगित किया गया वेतन दिलवाने, उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सितंबर माह से अनिश्चित अवधि के लिए प्रति माह 1 दिन के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करते समय मंडल संयुक्त मंत्री राजवीर सिंह प्रभु दयाल सैनी ,कन्हैया लाल ,चिरंजी लाल सैनी, विजेन्द्र कुमार व्याख्याता,अरविंद सोनी, होशियार चंद्र, केशर देव भाटी,पूर्व जिलामंत्री सुरेश पंवार सावित्री मीणा, देवीसिंह ,नीतू रानी , सीमा चौधरी, सदीक खान ,विनोद चौधरी, सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।