Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

आरोप – तीन साल बाद भी शिक्षकों के लिए स्थायी स्थानांतरण नीति नहीं बन पाई है

रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर तृतीय श्रेणी सहित शिक्षकों के सभी संवर्गों के पारदर्शी स्थानांतरण की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पुनिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिला संघर्ष समिति संयोजक शुभकरण नैण ने बताया कि सरकार के गठन के तीन साल बाद भी शिक्षकों के लिए स्थायी स्थानांतरण नीति नहीं बन पाई है,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ तो पूरी तरह से सौतेला व्यवहार किया गया है। अगर सरकार अविलंब शिक्षकों की इस मांग पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को औऱ तेज किया जाएगा। आगामी चरणों मे दिनांक 13 मई को जिला मुख्यालयों तथा 18 मई को राजधानी जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ शिक्षक नेता श्यामलाल खीचड़, महावीर प्रसाद मंडार,कुलदीप मारोलिया ,रूपेश चौधरी व रामकिशन धेतरवाल आदि उपस्थित थे।