Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

तीज के त्यौंहार पर रखा गया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] चेतना युवा संस्थान बरजांगसर के तत्वावधान में आईपीएस एकेडमी में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में तहसील की कुल 53 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की डिजाइन में एक दूसरी छात्राओं के हाथ पर मेहंदी लगाई। प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम स्थान पर कोमल तथा ललिता द्वितीय स्थान पर निकिता और मोनिका ने तृतीय स्थान पर रही। एकेडमी के निदेशक नंदलाल शर्मा, ब्लॉक के एन वाई वी रविकांत शर्मा, मंडल के लेखाकार मनोजकुमार गौड ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में गोगराज अणदा, राजकुमार भाम्भू, मेघराज गुर्जर, मांगीलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।