Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए हों अधिकाधिक आवेेदन

चूरू, जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक किए जा सकेंगे। बुधवार को इस संबंध में सरदारशहर में नवोदय विद्यालय में हुई बैठक में प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकाधिक आवेदन पर बल दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर के प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने पात्रता, परीक्षा, चयन प्रक्रिया और विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अपने ब्लॉक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर चूरू में कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन अधिक से अधिक करवाये जाने हेतु निर्देश दिये। बैठक में चूरू जिले के समस्त अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अति जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चूरू डॉ. कमल कुमार शर्मा उपस्थित थे।