Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

यूरो किड्स स्कूल चुरू में मदर्स डे उत्साहपूर्वक मनाया

अग्रसेन नगर स्थित यूरो किड्स स्कूल में मदर्स डे को उत्साहपूर्वक मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगीन वस्त्रों में सजधज कर आये। प्रधानाध्यापिका अनामिका शर्मा ने कार्यक्रम कका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल ने 7 मई से 12 मई तक मदर्स डे मनाया। बच्चों ने मां के प्रति अपने प्यार व स्नेह को जताते हुए प्ले ग्रुप व नर्सरी के बच्चों ने कविताओं की प्रस्तुति दी।