Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा की मुख्य परीक्षा 30 नवम्बर से

वीएमओयू के क्षेत्रीय केंद्र निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया

चूरू, वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जुलाई 2021 में प्रवेशित बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीए / बीएससी एडिशनल, एम ए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि सभी कार्यक्रमों की मुख्य परीक्षा 30 नवम्बर से प्रारंभ होगी। वीएमओयू के क्षेत्रीय केंद्र निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि परीक्षा आयोजन हेतु बीकानेर संभाग में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर एवं बीजेएस रामपुरिया कॉलेज, बीकानेर सहित 10 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ आर्मी कैंट, सूरतगढ़ शहर, हनुमानगढ़, नोहर, चूरू, सरदारशहर मुख्य परीक्षा तीन पारियों में प्रातः 9 से 10.30, दोपहर 1.30 से 03.00 एवं शाम 03.30 से 05.00 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र बी जे एस रामपुरिया कॉलेज, बीकानेर में केवल पुस्तकालय विज्ञान की परीक्षा का आयोजन होगा। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक राजकीय पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षार्थी प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 0151-2943130 पर संपर्क कर सकते हैं।