Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार वितरण समरोह का हुआ आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) निकटवर्ती गाँव हाँसपुर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य मे वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार वितरण समरोह का आयोजन किया गया। विधार्थियो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य शिम्भू पुरुषोत्तम ने बताया की पूर्व विधार्थियो, भामाशाहो का सम्मान किया गया। इस मौके पर सीबीईओ मालीराम रैगर, हाँसपुर सरपंच विमला देवी, कंचनपुर सरपंच सुनील जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।