Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – निजी स्कूल में छात्र के साथ मारपीट, मामला दर्ज

मारपीट की घटना का पुलिस थाना में हुआ मामला दर्ज, छात्र के चाचा ईश्वर नैण ने करवाया है मामला दर्ज

स्कूल के अध्यापक मनोज चोटिया पर लगाया है आरोप, रतनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को किया शुरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में संचालित निजी स्कूल के अध्यापक ने मंगलवार को छात्र की पिटाई कर दी। घटना को लेकर छात्र के चाचा ईश्वर नैण ने स्कूल के अध्यापक के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि छात्र मोहित नैण निजी स्कूल में कक्षा 11 में अध्ययनरत है। इस छात्र के साथ पूर्व में 27 जुलाई को भी स्कूल के एक अध्यापक महेंद्र चौधरी ने मारपीट की। उस समय घटना को लेकर स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया, जिस पर आपसी समझाइश के बाद मामला निपट गया। लेकिन मंगलवार को पुन: छात्र मोहित नैण के साथ स्कूल के अध्यापक मनोज चोटिया ने मंगलवार को मारपीट की, जिसको लेकर मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार के सुपुर्द की है।