Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – छात्रसंघ उपाध्यक्ष दिव्या ने दे डाली बड़ी धमकी : मेरी बात नहीं मानी तो मेरे ऊपर से निकलेगी गाड़ी

कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

NSUI की उपाध्यक्ष दिव्या हरितवाल ने लगाया उपेक्षा का आरोप,आज विधायक अभिनेश महर्षि का पुतला फूंककर जताया विरोध

विधायक व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी,सेठ मोहनलाल जालान कॉलेज में कल होना है छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

राजेन्द्र सिंह राठौड़ व अभिनेश महर्षि है कार्यक्रम अतिथि

कॉलेज में अध्यक्ष व महासचिव दोनों है ABVP से

थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां व प्रचार्य जुटे हैं समझाइस में

रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ] स्थानीय सेठ मोहनलाल जालान राजकीय पीजी महाविद्यालय में कल होने वाले छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ता नजर आया है। आज एनएसयूआई की उपाध्यक्ष दिव्या हरितवाल ने कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा बताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही। इस दौरान दिव्या हरितवाल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विधायक अभिनेश महर्षि का पुतला जलाकर विरोध जताया। विद्यार्थियों ने विधायक अभिनेश महर्षी एवं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया। छात्र संघ उपाध्यक्ष दिव्या हरितवाल ने बताया कि मैं एनएसयूआई से उपाध्यक्ष हूं इस कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष एवं महासचिव होने के कारण मेरी उपेक्षा की जा रही है। मै भी अपनी ओर से सरकार के जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहती हु, दिव्या का कहना है कि वह इस कार्यक्रम को 1 दिन बाद करवाने की इच्छुक थी, लेकिन उसकी बात को इग्नोर करते हुए कॉलेज प्रशासन एवं अध्यक्ष एवं महासचिव ने मिलकर अपनी मनमानी करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। दिव्या ने कहा कि

कार्यक्रम को लेकर जमकर राजनीति व जातिवाद किया जा रहा है, मैं इसका विरोध कर रही हूं। गौरतलब है कि कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी है। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि छात्र संघ में सर्वोच्च पद अध्यक्ष का होता है अध्यक्ष के अनुसार ही कार्यक्रम करवाया जा रहा है हमारी तरफ से कोई राजनीति नहीं की जा रही है। वही नाराज छात्र छात्राओं का कहना है कि वह कल आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को काले झंडे दिखाकर कार्यक्रम का विरोध करेंगे। प्रदर्शन की जानकारी होने पर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया भी कॉलेज पहुंचे जहां पर प्राचार्य कल्याण सिंह चारण एवं सीआई सुभाष बिजारणिया ने छात्र संघ उपाध्यक्ष दिव्या हरितवाल से समझाइश का प्रयास भी किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही।