Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

स्थानीय फतेहपुर रोड़ स्थित ए.आर. मेमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाजिक अधिकारिता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर सेशन न्यायाधीश जगत सिह पंवार ने कहा समाज में सबके विकास में ही सबका उत्थान निहित है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो की समस्याओं का समाधान कर एक बराबरी के समाज की स्थापना करना ही समाजिक न्याय है जो किसी देश की सरकार का मूल कर्तव्य है। एडवोकेट मौहम्मद रफीक गौड ने कहा संविधान की प्रस्तावना में प्रथम शब्द हम का तात्पर्य संविधान की निर्माता भारत की जनता है जिसका मुख्य उदेश्य देश में समतामूलक समाज की स्थापना करना था। जैसे एक जंगल में शेर और गाय एक साथ रहकर एक कुण्ड में पानी पी रहे है उसी तरह कमजोर और शक्तिशाली भारत के नागरिक एक साथ रहकर अपना एवं देश का विकास कर सके।