Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विकट परिस्थितियों में युराजेश्वरी शर्मा ने 91.40{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}अंक प्राप्त किये

स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

विज्ञान संकाय में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय में सुशील, मेहनती युराजेश्वरी शर्मा 91.40 अंको के साथ विद्यालय की सिरमौर रही।व्याख्याता पूरणमल जोरम ने बताया कि युराजेश्वरी के पिता विमल कुमार शर्मा का हृदय गति के कारण बोर्ड परीक्षा के नजदीक 13 फरवरी 2020 को देवलोकगमन हो जाने के कारण दुख का पहाड़ सा टूट गया। परिवार में सबसे बड़ी होने पर पूरे परिवार का बोझ उस पर आ पड़ा। धैर्य, मेहनत व गुरूजनों के मार्गदर्शन से विज्ञान संकाय में सिरमौर बनी। युराजेश्वरी के दो छोटे भाई है। पुष्पक शर्मा जो स्थानीय विद्यालय का कक्षा 8वी का नियमित छात्र है जिसने एन एम एम एस परीक्षा उतीर्ण की है।प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार अध्ययन में हरपल सहयोग करता रहेगा और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।