Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

वार्षिकोत्सव सृजन 2019 का समापन

आदर्श विद्या मंदिर दांता में

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी] कस्बे के श्री बद्रीनारायण भैरवदत खेतान माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर दांता में वार्षिकोत्सव सृजन 2019 का शुभारम्भ राघवाचार्य जी महाराज (रैवासा धाम ) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरकचंद जैन के द्वारा की गई | मुख्यवक्ता विद्या भारती संगठन मंत्री शिवप्रसाद के द्वारा दबाव रहित शिक्षा देने पर बल दिया गया साथ ही उन्होंने बताया की आज बढ़ती पाश्चात्य संस्कृति के कारण जहा एक ओर अग्रेजी शिक्षा को ग्रहण करना आवश्यक है वही दूसरी ओर सामाजिक जीवन में अपनी संस्कृति को जीवित रखने का सन्देश भी दिया | सृजन में विद्यालय के भैया – बहिनों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया | इस अवसर पर नवनिर्मित शिशुवाटिका व तरणताल का उद्घाटन किया गया | सत्र 2018-19 के प्रतिभावान भैया – बहिनों को मुख्य अतिथियो के द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम की इस श्रंखला में श्याम सुन्दर सोनी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर सीकर फाउंडेशन के डायरेक्टर सुनील शर्मा, विद्या भारती जयपुर प्रान्त के मंत्री सुरेश वधवा व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे| कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्दकिशोर तिवाड़ी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया |