Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Haryanvi Song : 10 साल पहले ‘ढाई लीटर दूध’ गाने पर सपना चौधरी ने उछल उछल तोड़ दिया स्टेज! एक एक ठुमके पर हुई नोटों की बारिश

Sapna Dance Video: आज सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो हम आपके लिए लेकर आये है जिसकी पॉपुलर्टी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दे कि यह वीडियो 10 साल पुराना है लेकिन आज भी लोगों को द्वारा इस डांस को खूब पसंद किया जाता है। खबर लिखे जाने तक इस डांस को 44 लाख से अधिक लोग देख चुके है। बता दे कि सपना चौधरी का जलवा राजस्थान हरियाणा के साथ साथ पुरे भारत में उनके फैंस के सर चढ़कर बोलता है।

BIG Boss से मिली प्रसिद्धि

सपना चौधरी आज दुनिया में एक बड़ा नाम बन गई हैं। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में भी भाग लिया और अपना परिचय दिया। इसके बाद उनका गाना ‘तेरी आंख का यो काजल’ हिट हो गया और वह और भी लोकप्रिय हो गईं।

उन्होंने रागिनी गाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आज उनका नया वीडियो तुरंत वायरल हो जाता है। फैंस उनके वीडियो को बेसब्री से इन्तजार करते है।

ताऊ के साथ गुनगुनाती नजर आ रही हैं

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ‘ढाई लीटर दूध’ गाने से की थी। बहुत कम लोगों ने इस गीत के बारे में सुना होगा, जिसमें वह ताऊ के साथ गुनगुनाती नजर आ रही हैं। साथ ही ताऊ भी खूब कूद रहा है और नाच रहा है। वह भगवा रंग की राजस्थानी पगड़ी और बैंगनी कुर्ते के साथ एक सफेद धोती पहने हुए हैं, जिसमें वह विभिन्न प्रकार के भाव भी दे रहे हैं और सपना के साथ महफिल कर रहे हैं

4.4 मिलियन लोगों ने अभी तक देखा ये वीडियो
2.5 लीटर दूध वाला गाना आठ साल पहले अपलोड किया गया था और अब तक इसे 4.4 मिलियन लोगों ने देखा है। कहा जाता है कि यह सपना चौधरी का पहला गीत था, जिसमें उन्होंने अकेले नहीं, बल्कि एक साथी के साथ काम किया था। साथ ही, लोग अभी भी उनके स्टेज शो को देखते हैं और पसंद करते हैं। इस गाने में सपना चौधरी काफी यंग नजर आ रही हैं।
आप भी देखें…