Haryanvi Song : सपना चौधरी न केवल हरियाणा में प्रसिद्ध हैं। बल्कि देश दुनिया में इनके फैंस है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सपना अब अखिल हरियाणवी सुपरस्टार हैं। वह हरियाणवी रागनी को एक अलग स्तर पर ले गई है। वह अक्सर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्टेज शो करती हैं, लेकिन जब वह एक नए शहर में आती हैं तो माहौल शानदार होता है, आज हम आपके लिए ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जो भी आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।
फिलहाल तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह सपना चौधरी का सबसे पुराना डांस वीडियो है जिसमें वह ‘हरियाणवी गाना ‘ना ओल्हा ना ढाठा’ पर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दे कि हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का कोई भी स्टेज शो हो, वहां भीड़ का जोश हमेशा देखने लायक होता है.
. फैन की इस हरकत से सपना परेशान दिखी. दूसरे के समझाने पर वो नहीं माना तो सपना को लुक्स देने पड़े. वीडियो काफी पुराना है, लेकिन फिर वायरल हो रहा है