Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Dharmendra 90th Birthday : धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन इसबार होगा सबसे ख़ास…देओल परिवार का बड़ा एलान

Dharmendra 90th Birthday : धर्मेंद्र एक नाम ही नहीं देश दुनिया में अलग ही रूतबा रखता था। बता दे कि शोले, ब्लैकमेल, यमला पगला दीवाना और अपने जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के लेजेंड स्टार थे है। उनकी पॉपुलर्टी इतनी थी कि जब वो कहीं जाते थे तो उनके फैंस कि भीड़ लग जाती थी।

90 वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले कह दिया दुनिया को अलविदा

बता दे कि देश दुनिया में प्रसिद्ध होने के बाद अपने 90 वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले धर्मेंद्र ने 24 नवंबर, 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं एक्टर की अस्थियों को उनके बेटे सनी और बॉबी ने परिवार के साथ बुधवार को हरिद्वार में विसर्जित कर दिया है. धर्मेंद्र के लाखों फैंस उनका 90 वां जन्मदिन मनाना चाहते थे. लेकिन एक्टर के जाने से ये इच्छा अब अधूरी रह गई है. मगर ही-मैन के जन्मदिन के दिन फैंस को खास तोहफा देते हुए सनी-बॉबी देओल ने एक बड़ा फैसला लिया है.

फैंस के साथ सेलिब्रेट होगा धर्मेंद्र का जन्मदिन

बता दे कि एक्टर धर्मेंद्र तो नहीं रहे पर उनके फैंस के साथ अब भी उनका जन्मदिन सेलिब्रेट होने जा रहा है। इस खास न्यूज की जानकारी देओल लीजेंड के नाम से एक्स अकाउंट ने पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

बता दे कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन उनके फार्म हाउस में सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसमें फैंस भी शामिल होंगे. जारी हुई पोस्ट के अनुसार जन्मदिन सेलिब्रेट करने की लोकेशन फार्म हाउस मालवली (लोनावाला) है और ये सेलिब्रेशन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.’ वहीं देओल परिवार ने फैंस के लिए बस की सुविधा भी प्राप्त कराई है और बिना किसी पास के वो आसानी से एंट्री कर सकेंगे.