Bhojpuri New Song : छठ महापर्व चार दिवसीय लोकपर्व शुरू हो चुका है. इसी बिच इस पवन पर्व छठ के मौके पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने अपने दो नए गाने रिलीज किए हैं. गाने के टाइटल हैं- घाट चले मोदी- नीतीश और कौन कलमवां से लिखलवा करमवां
पवन सिंह ( Bhojpuri New Song) ने सॉन्ग पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि जय छठी मैया. कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. अक्सर देखा जाता है जब छठ पर्व पर रिलीज हुए पवन सिंह के गाने फैन्स का दिल खुश कर देते हैं.
वहीँ इस मोके पर आम जनता और सितारे महापर्व की भक्ति लींन नजर आ रहे है. भोजपुरी सितारे हर साल धूमधाम से छठ का त्योहार मनाते हैं. आइए जानते हैं कि इस बार अक्षरा सिंह, पवन सिंह, निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने छठ के लिए क्या खास तैयारियां की हैं.
आम्रपाली-निरहुआ का नया गाना रिलीज
छठ महापर्व पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भी सॉन्ग रिलीज हुआ ( New Bhojpuri SOng) है. आम्रपाली और निरहुआ के छठ व्रत गाने को 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
दुल्हन की तरह सजीं अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पिछले साल (2024 में) पहली बार छठ पूजा का व्रत किया था. इसमें वो दुल्हन कि तरह सजी है। लेकिन कई ऐसे पुराने गाने है जिनमे वो पावें सिंह कि दुल्हन बनी है। आज भी वो गाने खूब वायरल हो रहे है। अक्सर देखा जाता है कि पवन सिंह और अक्सरा सिंह कि कमेस्ट्री फैंस को को खूब पसंद आती है।