Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Sapna Choudhary ने अपने डांस से ‘बिजली गिराई’ यूपी हिला, बिहार हुआ दीवाना, नए भोजपुरी गाने ने बढ़ाया फैंस का क्रेज

Samar Singh Bhojpuri Song: समर सिंह के नए भोजपुरी गाने ने तहलका मचा दिया है। बता दे कि भोजपुरी गाना ‘बिजली गिराई’ आज सुबह 6 दिसंबर को रिलीज हुआ है. गाने में समर के साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी दिखी है. जिसकी कमेस्ट्री लजवाब दिख रही है। दोनों कि अदाकारी देख फैंस दीवाने हो गए है।

शिल्पी राज का नया गाना

जानकारी के लिए बता दे कि इस सॉन्ग को सुरीली आवाज से शिल्पी राज ने सजाया है. शिल्पी के अलावा सॉन्ग को समर सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दे कि आज रिलीज हुए इस गाने को ताबडतोड व्यूज मिल रहे है।

सपना चौधरी ने हिलाया यूपी-बिहार

बिजली गिराई सॉन्ग डेंजर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. बता दे कि भोजपुरी गाने में सपना अपने ठुमकों से यूपी को हिलाने की बात कह रही है. वह कहती है कि अपनी बिंदी से बिहार हिला देगी.

साड़ी में सपना बहुत खूबसूरत लग रही है. वह काफी एनर्जी से डांस कर रही है और उनके डांस मूव्स काफी कातिलाना है. उनके एक्सप्रेशंस भी उनके डांस स्टेप्स से मैच कर रहे हैं.