Haryanvi Song Sapna Choudhary Viral Dance VIdeo : बता दे कि सपना जब भी स्टेज पर आती है तो उनके चाहने वालो कि धड़कन रुक जारी है। यानि उनके डांस देखने के लिए फैंस इतने बेताब रहते है कि एक सेकंड भी उनका डांस मिस नहीं कर पाते। आज हम आपके लिए उनका वायरल वीडियो लेकर आये है जिसपर डांसिंग क्वीन ने देशी तड़का लगाया है। वैसे तो उनका डांस हर वक्त सुर्खियां बटोरता है। वैसे डांस उसका पुराना हो या नया उस से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
बिग बॉस से खूब कमाया नाम
बता दे कि आज हम ऐसा ही एक वीडियो आप के लिए लेकर आये है। जिसे देख जनता पानी में नाचने के लिए मजबूर हो गई। बता दे की आज के समय में सपना का हर कोई उनका दीवाना है। कम उम्र में ही उन्होंने इस फील्ड में अपने पांव जमा लिए थे। उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लिया था उसके बा उनकी पॉपुलरटी को चार चाँद लग गए थे। haryanvi Song
2 मिनट 18 सेकेंड में जीता फैंस का दिल
Pani Chhalke गाने पर सपना चौधरी हरे रंग के सूट में डांस लगा रही हैं। ठुमके लगा रही हैं। वहीं, नीचे लोग स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं और कुछ उनका डांस देखने के लिए आधे-अधूरे कपड़े में खड़े हैं। कोई उनका वीडियो बना रहा है तो कोई फोटो ले रहा है। सपना भी मस्त मौला होकर डांस कर रही हैं। उन्होंने 2 मिनट 18 सेकेंड में ऐसा रंग जमाया कि हर कोई देखता रह गया। haryanvi Song
50 मिलियन से जायदा बार देखा गया
उनके चाहने वालों को बता दे कि सपना चौधरी के इस गाने को 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। 86 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है और 600 से ज्यादा कमेंट्स हैं। इनके डांस को देख हर कोई वाहवाही कर रहा है। स्वीमिंग पूल में नहा रहे लड़की और लड़के भी सपना के साथ ताल से ताल मिल रहा हैं। उन्हें देख एक्साइटेड हो रहे हैं। आप भी देखिए-
haryanvi Song