Dharmendra 90 Birthday : भारतीय सिनेमा को 300 से ज्यादा फिल्में करने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के ही-मैन यूं ही नहीं कहे जाते हैं। बता दे की ख़ुशी की बात ये है की उनकी तबियत में अब काफी सुधर हुआ है और 23 दिन बाद वो 90 साल के हो जायंगें। उन्होंने एक साल में 8 ब्लॉकबस्टर दी हैं। रोमांस से एक्शन हीरो बन उन्होंने दर्शकों के दिलों कई दशकों तक राज किया था। पिछले 6 दशक से वह लगातार सिनेमा में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सिनेमा जगत के लीजेंड बन गए है।
87 साल की उम्र में किसिंग सीन बना था चर्चा का विषय
बता दे की वैसे तो उन्होंने एक से बढ़कर एक रोमेंटिक फिल्मे इंडस्ट्री को दी है लेकिन दो सालa पहले ही 87 साल की उम्र में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन कर फिल्मी गलियारों में तहलका मचा दिया था। रोल चाहे छोटा हो या बड़ा… अभिनेता अपने स्क्रीन प्रेजेंस से करोड़ों दिलों पर आज भी राज कर रहे है।Dharmendra 90 Birthday
23 दिन बाद 90 साल के हो जायंगें धर्म पाजी
अब आपको जानकारी के लिए बता दे की शोले के वीरू (Sholay Veeru) और सनी देओल के पापा यानि धर्मेंद्र 23 दिन बाद 90 साल के हो जाएंगे। 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है जो वह अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि जन्मदिन से ठीक पहले उनकी एक बड़ी फिल्म भी रिलीज हो रही है जो सेलिब्रेशन को डबल बना देगी।
धर्मेंद्र की बॉलीवुड मूवी जन्मदिन से 3 दिन पहले होगी रिलीज
जानकारी के लिए बता दे की धर्मेंद्र बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी इक्कीस (Ikkis) में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। दिनेश विजन निर्मित फिल्म धर्मेंद्र के जन्मदिन से तीन दिन पहले यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने वाली है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। वह परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे कम उम्र के सैनिक अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में अगस्त्य नंदा के दादा की भूमिका में नजर आएंगे।Dharmendra 90 Birthday