Pushkar Mela 2025: राजस्थान के पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला रंग-गंध और लोक संस्कृति का अनोखा संगम बन चुका है. ऊंटों की रेस से लेकर कालबेलिया नृत्य तक, यहां हर कोना रोमांच से भरा है. लेकिन महाकुंभ मेले से मोनालिसा की किस्मत चमक गई। मेले में माला बेचने आई एक लड़की जिसका नाम मोनालिसा था उसकी नीली आंखों की वजह से वह लोगों के दिलों में बस गई और आज वह बॉलीवुड का सफर तय कर ली। अब पुष्कर मेले में माला बेचने आई सुमन भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
इस बार मेले की असली सनसनी बनी हैं 18 वर्षीय सुमन देवी, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने पुष्कर की मोनालिसा का खिताब दे दिया है. उनकी नशीली आंखें, पारंपरिक घाघरा-चोली और रेगिस्तानी धोरों पर सहज मुस्कान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
सुमन की आंखें नागिन की तरह खूबसूरत है।लोग सुमन की तारीफ कर रहे हैं और उसकी तुलना प्रयागराज की वायरल गर्ल मोनालिसा से कर रहे हैं। सुमन और मोनालिसा की आंखें एक जैसी दिख रही है। सुमन को लोगों पुष्कर मेले की मोनालिसा बोल रहे हैं।
सुमन की आंखों के दीवाने हुए लोग
सुमन कालबेलिया पुष्कर मेले में माला बेचने आई हुई है। वह पारंपरिक कपड़ों में दिख रही है। उनकी खूबसूरत आंखें लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग कमरे में उनकी तस्वीर क्लिक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर @parihar_India ने लिखा है कि यह मोनालिसा लोग मेले में ही क्यों मिलती है? एक महाकुंभ में मिली एक पुष्कर मेले में। एक आने यूज़र ने लिखा है कि पुष्कर की वायरल गर्ल सुमन मोनालिसा। एक यूजर ने लिखा है कि राजस्थान के हर गांव में ऐसी मोनालिसा दिख जाएगी मुझे कुंभ की मोनालिसा खास नहीं लगी। राजस्थान की लड़कियां उससे ज्यादा खूबसूरत होती है।
सुमन कालबेलिया राजस्थान की पारंपरिक लोक नृत्य कलाकार है। वह कालबेलिया समाज से आती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें गर्व हो रहा है कि लोग उनके कला को पसंद कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान सुमन ने कहा कि वह जैसलमेर में नृत्य करती है लेकिन अभी तक उन्हें बड़ा मंच नहीं मिला। अगर उन्हें बड़ा मंच मिलता है या फिल्मों में काम मिलता है तो वह जरूर करेगी।