Bollywood Old Superhit Song Video: अक्षय कुमार आज के समय बड़े ही फिट और लेजेंड के रूप में उनकी पहचान होती है। लेकिन अपने करियर में कई हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की हैं. जिसके किस्से और वीडियो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे है।
बता दे कि आज तक सिनेमा जगत को वो बड़ी बड़ी फिल्मे दे चुके है लेकिन उनके पुराने किरदार भी कुछ ऐसे है जो लोगों के दिल दिमाक में छप चुके है। चाहे वो अपनी से बड़ी हीरोइन के साथ ही क्यों न हो। बता दे कि अक्षय कुमार ने उन्होंने 3 ऐसी एक्ट्रेस के साथ भी काम किया जो उनसे उम्र में बड़ी थी. चलिए देखते है वीडियो के साथ कुछ रोचक किस्से
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी की. साल 1996 की ये पांचवी सबसे बड़ी और कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. अक्षय कुमार के साथ रेखा ने भी लीड रोल प्ले किया था.
फिल्म में रेखा ने नेगेटिव रोल प्ले किया था जहां वह डॉन माया के रूप में दिखी थीं. फिल्म में रेखा का किरदार अक्षय कुमार के किरदार के प्यार में गिरफ्त हो जाता है.
अक्षय कुमार और रेखा की उम्र की बात करें तो दोनों में 13 साल का अंतर है. रेखा और अक्षय कुमार का तो इस फिल्म के बाद इश्क के चर्चे भी खूब उड़े थे. तमाम रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि रेखा अक्षय से प्यार करने लगी थीं. वह उनके लिए घर से खाना बनाकर भी लाती थीं.
साल 1999 में लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उम्र की बात करें तो माधुरी, अक्षय से 4 महीने बड़ी हैं.
साल 2004 में मेरी बीवी का जवाब नहीं में काम किया था. तो श्रीदेवी अक्षय कुमार से 4 साल बड़ी थीं.