Sapna Choudhary Dance VIdeo : राजस्थान में हरियाणा के बाद सपना चौधरी के डांस सबसे ज्यादा देखा जाता है। राजस्थान में लंबे समय बाद एक लाइव इवेंट में सपना चौधरी के देखने कि लिए भारी बिड जुटी थी। देर रात चितोडगढ़ में सपना चाँद कि तरह चमकती दिखी। बता दे कि यह भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हजारों दर्शकों के लिए तैयार व्यवस्थाएं भी धरी रह गई।
जानकारी के अनुसार बता दे कि सोमवार रात सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर लगे डोम का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्यक्रम रद्द करवा कर मैदान खाली करवाया।
परफॉर्मेंस के 10-15 मिनट बाद गिरा डोम
जानकारी के अनुसार बता दे कि रात करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सपना चौधरी ने पौने 12 बजे मंच संभाला। उन्होंने लगभग 10-15 मिनट परफॉर्म किया ही था कि अचानक सामने लगे डोम का बायां हिस्सा टूटकर गिर गया। इसी दौरान कुछ लोग पोल पकड़कर खड़े थे और कुछ लोग डोम के ऊपर भी चढ़े हुए थे। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई।
बता दे कि निंबाहेड़ा नगर परिषद की ओर से इस दिन लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का परफॉर्मेंस तय था। आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले का सोमवार को आठवां दिन था। सपना को देखने का क्रेज ऐसा दिखा कि उन्हने देखने के लिए एक नहीं दो तीन गुना भीड़ जुट गई। जिसके बाद यह घटना घटित हो गई । गनीमत यह रही है इस दौरान किसी को कोई नुकशान नहीं हुआ।