Sapna Chodhary के बाद हरियाणा में कई नए कलकार निखार का सामने आ रहे है। ऐसे में सपना चौधरी के फेमस गाने पार्ह मुस्कान बेबी का ये डांस देख आप भी मोहित हो जायंगें। बता दे की मुस्कान बेबी भी आज के समय किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके वीडियो तुरंत सोशल मिडिया पार्रि वायरल हो जाते है।
तेरी आंख्या का काजल गाने पर एनर्जेटिक डांस
जानकारी के लिए बता दे की हयाणवी डांस और गानों का भी जवाब नहीं. यूट्यूब पर एक से एक वीडियो ऐसे हैं जिनपर कई मिलियन में व्यूज हैं. ऐसे ही एक वीडियो है हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का. जो अक्सर स्टेज परफॉर्मेंस के चलते चर्चा में रहती हैं. उनका एक पुराना डांस वीडियो है जहां वह तेरी आंख्या का काजल गाने पर एनर्जेटिक डांस कर रही हैं.
लगातार बढ़ रहे व्यूज
उनका डांस तो सपना चौधरी से लेकर दूसरी हीरोइनों को भी पछाड़ रहा है. उनके कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ है. मुस्कान बेबी भी एक फेमस डांसर हैं जिनके कई डांस वीडियो पहले वायरल हो चुके हैं. वह अपने एनर्जेटिक और जोरदार मूव्स के लिए फेमस हैं. यही वजह है कि उनके इस वीडियो पर भी लाखों व्यूज हैं और ये सिलसिला अभी भी थमता नहीं दिख रहा है.