Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Bojpuri New Song : अक्षरा सिंह का चला फिर जादू, कमरतोड़ डांस से यूपी बिहार में उड़ाया गर्दा, रिलीज होते ही तुरंत वायरल हुआ नया भोजपुरी गाना

Akshra Singh Bhojpuri New Song : बिहार में चुनाव के परिणाम के साथ साथ अक्सर सिंह ने भी धमाका कर दिया है। बता दे कि भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘हमार तिरछी नजर’ शुक्रवार 14 नवंबर को मेकर्स ने रिलीज कर दिया. रिलीज होते ही गाना तुरंत वायरल हो गया है और ताबडतोड विज मिल रहे है।

‘हमार तिरछी नजर गाने के बोल

जानकारी के लिए बता दे कि इस भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल ‘हमार तिरछी नजर’ है और एक एक पार्टी एंथम है, जिसमें अक्षरा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस चमकीले आउटफिट और खुले बालों में दर्शकों के बीच तहलका मचा रही हैं. उनका ये अवतार बेहद आकर्षक लग रहा है. एक्ट्रेस ने गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘नया गाना ‘हमार तिरछी नजर’ सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.

यूपी बिहार में गर्दा उदा रहा है गाना

गाने कि पॉपुलर्टी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि मात्र दो दिन में अब तक लगभग 20 लाख लोग गाने को देख चुके है और ये व्यूज बड़ी तेजी से आगे बढ़ते जा रहे है। ‘ गाने की झलक में अक्षरा के ठुमके और जबरदस्त डांस मूव्स नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में बजते बीट्स लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. गाने की बात करें तो इसे अक्षरा ने खुद अपनी मधुर आवाज में गाया है और बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है.