Pawan Singh Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो लाखों दिलों पर राज करते है। जब भी उनका नया गाना आता है तो तुरंत वायरल हो जाता है। बिहार इलेक्शन के बिच पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जो पिछले कई दिनों से यूपी बिहार के फैंस के दिलों में राज कर रहा है।
रोमांस और डांस का पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया
बता दे की पवन सिंह का राउडी लुक काफी दमदार है. वहीं, गाने में रोमांस और डांस का पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में पवन सिंह के एक्सप्रेशंस, उनके डायलॉग्स और डांस स्टेप्स सभी का मिश्रण गाने को मजेदार बनाता है. गाने के सीन्स और म्यूजिक दोनों ही फैंस बार-बार देख और सुन रहे हैं.
बता दे की पवन सिंह अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन फैंस से जुड़े रहने के लिए भोजपुरी फिल्मों और गानों पर भी काम कर रहे हैं.
‘एक बिहारी सौ पे भारी’ कर रहा है ट्रेंड
इस बीच उन्होंने अपना एक नया भोजपुरी गाना ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ रिलीज किया, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के महज 7 दिन में इस गाने को लगभग 7.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.
पवन और रूबा की केमिस्ट्री और डांस मूव्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं, और यही वजह है कि गाने की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ रही है. म्यूजिक वीडियो में दिखाए गए सीन इसे और भी मनोरंजक बना रहे हैं.